न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के उच्च स्तरीय सत्र के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. इस यात्रा पर वह द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों समेत 50 से अधिक आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए यहां आए हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S Jaishankar) का स्वागत करके खुशी हुई. वह इस सप्ताह के दौरान कई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे या उनकी सह-अध्यक्षता करेंगे.’
संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सप्ताह यहां शुरू हो रहे उच्च स्तरीय सत्र में भारत मुख्य रूप से आतंकवाद पर अंकुश, शांति रक्षा, जलवायु परिवर्तन रोकने संबंधी कार्यक्रम और कोविड-19 टीके का समान वितरण जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें वार्षिक सत्र में हिस्सा लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे (Jaishankar arrives in New York) जो खुली बहस के साथ 20 सितंबर को शुरू होगा.
पढ़ें:महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार आज, दुनियाभर से शामिल होंगे वीआईपी