दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल ने गाजा में रिफ्यूजी कैंप पर बरसाए बम, कहा- हमास का कमांड सेंटर नष्ट किया - हमास के उग्रवादी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 800,000 फिलिस्तीनी कथित तौर पर दक्षिण की ओर भाग गए हैं. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में लोग हैं, जो पलायन नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि दक्षिण का इलाका भी सुरक्षित नहीं है. इजरायली सेना दक्षिण की ओर भी हवाई हमले कर रही है. हालांकि, इजरायल की थल सेना के हमले के सघन होने के कारण इस क्षेत्र से लोगों का निकलना और मुश्किल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर... Israel Hamas War, Israel Palestine War, Palestinian Ministry of Health, Netanyahu On Destroying Hamas, Israel PM

Israel Palestine War
इजरायली हवाई हमलों ने गाजा शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंटों को नष्ट कर दिया

By PTI

Published : Nov 1, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:01 PM IST

खान यूनिस:मंगलवार को गाजा सिटी के पास एक शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमलों ने अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया. फुटेज में बचावकर्मियों को पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से बाहर निकालते हुए दिखाया गया. इजरायल ने कहा कि हमले ने नागरिक घरों में स्थापित हमास कमांड सेंटर और नीचे सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया. जबालिया शिविर में हमलों से मरने वालों की तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है. इजरायली सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा में हमास के अभियानों की देखरेख करने वाले कमांडर सहित बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए.

इजरायली सेना ने जबालिया की एक इमारत पर किया हमला

अस्पताल के निदेशक डॉ. अतेफ अल-कहलोट ने कहा कि सैकड़ों लोग घायल हुए या मारे गए, लेकिन उन्होंने सटीक आंकड़े नहीं दिए. जानकारी के मुताबिक इजरायली सैनिक उत्तरी गाजा पट्टी में घने, आवासीय इलाकों की ओर आगे बढ़ रहे है. इजरायल ने कहा कि उत्तरी गाजा में लड़ाई में उसके दो सैनिक मारे गए. पिछले सप्ताह के अंत में गाजा पर जमीनी हमले में तेजी आने के बाद यह पहली सैन्य मौत थी.

इजराइली हमले के बाद ऐसा दिखा दृश्य

जानकारी के मुताबिक, कई लाख फिलिस्तीनी जमीनी हमले की राह में उत्तरी गाजा में बने हुए हैं. वे हजारों की संख्या में अस्पतालों में जमा हो गए हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में अस्पताल पहले ही मरीजों से भरे हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि जबालिया शरणार्थी शिविर में गाजा शहर के बाहरी इलाके में कम से कम चार बड़े गड्ढे दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि यह कभी रिहायशी इलाका हुआ करता था.

दर्जनों बचावकर्मियों और आसपास खड़े लोग ढही हुई इमारतों के नीचे जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए मलबे को खंगालते नजर आ रहे हैं. युवा पुरुषों को एक क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट ब्लॉक के मलबे से दो बच्चों को निकालते हुए देखा जा रहा है. यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे जीवित थे या मृत.

इजराइली सेना के अनुसार यहीं पर हमास का कमांडर सेंटर था

इजरायली सेना ने कहा कि उसने जबालिया में हमास के बुनियादी ढांचे पर व्यापक हमला किया. सेना ने अपने बयान में कहा कि इन इमारतों पर हमास के आतंकियों ने कब्जा कर लिया था. ब्रिगेडियर जनरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सेना ने जबालिया में एक इमारत को निशाना बनाया. उनके अनुसार यह हमास का कमांड सेंटर था. इस हमले में आस-पास की अन्य इमारतें भी ढह गईं. उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए कमांडर इब्राहिम बियारी ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में भूमिका निभाई थी.

इजराइली हमले में हमास कमांड सेंटर पूरी तरह से हुआ तबाह

मंगलवार को भी, इजरायली सेना ने कहा कि जमीनी सैनिकों ने पश्चिमी जबालिया में हमास के सैन्य गढ़ पर कब्जा कर लिया. जिसमें 50 आतंकवादी मारे गए. हमास के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने सेना के दावे का खंडन करते हुए कहा कि वह नागरिकों के खिलाफ अपने जघन्य अपराध को उचित ठहराने की कोशिश कर रही है. बता दें कि इजारयली सैन्य अधिकारी ने हगारी बार-बार ने नागरिकों से उत्तरी गाजा को खाली करके दक्षिण की ओर जाने का आह्वान किया है.

हमास कमांड सेंटर पर हुए इजराइली हमले के बाद उसे देखने पहुंचे आसपास के लोग

इजरायली सेना ने कहा कि वह हमास के लड़ाकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बना रही है. बयान में कहा गया है कि आतंकवादी नागरिकों के बीच छिप कर अपनी जान बचाना चाह रहे हैं. सेना ने भी बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि वह हमास को नष्ट करने के लिए हर जरूरी काम करेगी.

ये भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से आठ लाख लोगों के पलायन के बाद भी बड़ी संख्य में लोग फंसे हुए हैं. इस सप्ताह इजरायली सेना गाजा के मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग पर पहुंच गई है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि युद्ध में 8,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग हैं. हालांकि, इन आंकड़ों में यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें कितने हमास के लड़ाके थे. साथी ही इन आंकड़ों की पुष्टी भी नहीं की जा सकती है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details