दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: गुरुद्वारा प्रबंधन ने तरणजीत सिंह संधू के साथ हुए अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगी

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल के साथ संधू ने रविवार 26 नवंबर को लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे का दौरा किया था. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने अपने पत्र में कहा, 'यह खेद की बात है कि आपके दौरे के दौरान एक घटना घटी. (Conspiracy to murder Gurpatwant Singh Pannu, Canada PM Justin Trudeau, Khalistani terrorist Gurpatwant Singh, pro-Khalistani heckled Sandhu, Khalistani heckled Indian envoy, New York Indian envoy heckled

Apology for rude behavior with Sandhu
गुरुद्वारा प्रबंधन ने तरणजीत सिंह संधू के साथ हुए अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगी

By PTI

Published : Dec 1, 2023, 10:30 AM IST

वाशिंगटन:अमेरिका में 'लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारा' प्रबंधन ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के सप्ताहांत दौरे के दौरान संगत के कुछ सदस्यों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के लिए उनसे माफी मांगी है. न्यूयॉर्क में लॉन्ग आईलैंड हिक्सविले स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार की प्रबंधन समिति ने 29 नवंबर को राजदूत को लिखे एक पत्र में कहा, 'किसी भी असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं और आपके अगले दौरे पर एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने का वादा करते हैं.'

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल के साथ संधू ने रविवार 26 नवंबर को लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे का दौरा किया था. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने अपने पत्र में कहा, 'यह खेद की बात है कि आपके दौरे के दौरान एक घटना घटी. हम, लॉन्ग आइलैंड हिक्सविले स्थित गुरुद्वारे-गुरु नानक दरबार का प्रबंधन, संगत और आदरणीय ज्ञानी गुरबख्श सिंह गुलशन जी ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपके अगले दौरे के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए उपाय करेंगे.' बता दें, इन दिनों खालिस्तानी समर्थक कुछ ज्यादा ही उग्र हो रहे हैं. पहले कनाडा में यह प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब ये कई जगहों पर प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं. बता दे, खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू को लेकर कनाडा ने भारत पर नया आरोप लगाया है. जिस पर अमेरिका का भी बयान आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details