दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता: व्हाइट हाउस - Corona virus

व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "अपनी अभूतपूर्व निर्माण क्षमता के कारण देश (भारत) एक प्रमुख टीका निर्यातक बन गया है."

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 12:37 PM IST

वाशिंगटन : वैश्विक कोवड-19 महामारी के खिलाफ टीकों की आपूर्ति में भारत की अहम भूमिका को स्वीकारते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह (भारत) दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता है. व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "अपनी अभूतपूर्व निर्माण क्षमता के कारण देश (भारत) एक प्रमुख टीका निर्यातक बन गया है."

एक सवाल के जवाब में डॉ. झा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच रणनीतिक सुरक्षा वार्ता, क्वाड की कोरोना वायरस पर साझेदारी जो बाइडन प्रशासन के लिए अहम थी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि भारत दुनिया के लिए टीकों का एक महत्वपूर्ण निर्माता है. मेरा मतलब सिर्फ भारत के लिए ही नहीं है, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण बात है." दुनिया को टीकों की आपूर्ति करने के बाइडन प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए, डॉ. झा ने कहा कि अमेरिका उन्हें हर निम्न और कई निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए उपलब्ध कराना जारी रखेगा.

उन्होंने कहा, "लगभग 100 ऐसे देश हैं जो कोवैक्स के माध्यम से मुफ्त टीके प्राप्त करने के योग्य हैं - जहां हम अब भी दान के लिए उपलब्ध टीके उपलब्ध कराते हैं." झा ने दावा किया कि बाइडन ने वैश्विक स्वास्थ्य पर अमेरिकी नेतृत्व को इस तरह से बहाल किया है जो 'पूर्व राष्ट्रपति से बहुत अलग' है. उन्होंने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका नेतृत्व करना जारी रखे, अमेरिकियों और दुनिया की बेहतर सुरक्षा के लिए यह एक छोटा सा निवेश है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details