वाशिंगटन : वैश्विक कोवड-19 महामारी के खिलाफ टीकों की आपूर्ति में भारत की अहम भूमिका को स्वीकारते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह (भारत) दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता है. व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "अपनी अभूतपूर्व निर्माण क्षमता के कारण देश (भारत) एक प्रमुख टीका निर्यातक बन गया है."
एक सवाल के जवाब में डॉ. झा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच रणनीतिक सुरक्षा वार्ता, क्वाड की कोरोना वायरस पर साझेदारी जो बाइडन प्रशासन के लिए अहम थी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि भारत दुनिया के लिए टीकों का एक महत्वपूर्ण निर्माता है. मेरा मतलब सिर्फ भारत के लिए ही नहीं है, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण बात है." दुनिया को टीकों की आपूर्ति करने के बाइडन प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए, डॉ. झा ने कहा कि अमेरिका उन्हें हर निम्न और कई निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए उपलब्ध कराना जारी रखेगा.