दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश में औपनिवेशिक काल के हिन्दू मंदिर में तोड़ी गई मूर्ति

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव समाप्त होने के बाद अज्ञात लोगों ने देवी काली की मूर्ति को खंडित कर (Goddess Kali idol vandalised Bangladesh) दिया. इस घटना के बाद हिन्दू समाज में रोष है.

Goddess Kali idol vandalised Banglades
बांग्लादेश में देवी काली की मूर्ति खंडित

By

Published : Oct 7, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:00 AM IST

ढाकाः बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिन्दू मंदिर में देवी काली की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों ने खंडित कर (Goddess Kali idol vandalised Bangladesh) दिया. मूर्ति खंडित करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समाचार पोर्टल 'बीडीन्यूज डॉट कॉम' ने मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा के हवाले से बताया कि बांग्लादेश के झेनाइदाह जिले के दौतिया गांव में काली मंदिर में अधिकारियों को खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले. मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर पड़ा हुआ था.

कुंडा ने कहा कि काली मंदिर औपनिवेशिक काल से ही हिन्दुओं का पूजा स्थल रहा है. घटना बांग्लादेश में 10 दिवसीय वार्षिक दुर्गा पूजा उत्सव के समाप्त होने के कुछ समय बाद हुई. बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद के महासचिव चंदनाथ पोद्दार ने बताया, 'घटना रात में झेनाइदाह के मंदिर में हुई. प्रख्यात ढाका विश्वविद्यालय (Dhaka University) में गणित के प्रोफेसर पोद्दार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा क्योंकि पूरे देश में दस दिवसीय उत्सव में कोई व्यवधान पैदा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें- बांका: तिलडीहा में 25 हजार पाठा बलि के साथ शांति पूर्वक ढंग से मूर्ति विसर्जन सम्पन्न

झेनाइदाह पुलिस के सहायक अधीक्षक अमित कुमार बर्मन ने कहा, 'मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. इस घटना को छोड़कर, इस साल पूरे बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव (durga puja festival in bangladesh) शांतिपूर्वक मनाया गया. पिछले साल की तुलना में इस साल उत्सव काफी शांतिपूर्ण रहा. पिछले साल देश में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा व झड़पों में कम से कम छह लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे. बांग्लादेश की करीब 16 करोड़ 90 लाख की आबादी में लगभग 10 प्रतिशत हिन्दू हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details