गाजा : इजराइल और हमास के बीच लड़ाई जारी है. इस बीच टाइम्स ऑफ इजराइल को दिए एक बयान में इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि गाजा शहर के अल-शती शिविर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की लड़ाई जारी रहेगी. बयान में ये भी कहा गया है कि गिवाती ब्रिगेड के सैनिकों ने एक इमारत से कई इजराइली नागरिकों को सुरक्षित निकाला लिया है. आईडीएफ ने कहा कि नागरिकों की निकासी के दौरान हमास ने सैनिकों पर गोलीबारी की. जिसके बाद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उन्हें मार डाला.
पहले मिसाइल हमास की तरफ से दागी गई थी :वहीं, दूसरी तरफ आईडीएफ ने कहा कि सैनिकों ने अल-शती की एक इमारत में छिपे हमास के कार्यकर्ताओं के एक समूह की पहचान कर, उन पर कार्रवाई करने के लिए हवाई हमले का निर्देश दिया है. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि एक फाइटर जेट ने शिविर की एक इमारत में हमास के हथियार डिपो पर हमला कर दिया है. हालांकि पहले मिसाइल हमास की तरफ से दागी गई थी.
चार हमास के आतंकियों को मार गिराया :शनिवार को एक अन्य घटना में अल-शती के पास काम कर रहे नाहल ब्रिगेड के सैनिकों ने चार हमास के आतंकियों की पहचान की कर उन्हें मार गिराया. सैनिकों ने आतंकवादियों पर हमला करने के लिए एक ड्रोन को निर्देशित किया था. इससे पहले, आईडीएफ ने कहा था कि इजरायली युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकी बुनियादी ढांचे पर हमला किया. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा कि यह हमला कई घंटे पहले सीरिया से गोलान हाइट्स की ओर आए रॉकेट फायर के जवाब में किया गया था.