लाहौर:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भाषण देने पर प्रतिबंध के बावजूद तीन साल में अपना पहला टेलीविजन भाषण (Nawaz Sharif delivers televised address) दिया. शरीफ को भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद उनके भाषण देने पर रोक लगाई गई थी. मंगलवार को मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार शरीफ का यह भाषण उनके भाई शहबाज शरीफ द्वारा संचालित सरकार के उनके प्रति नरम रुख का संकेतक है.
शरीफ (72) इलाज के बहाने देश से बाहर जाने के बाद 2019 से ब्रिटेन में रह रहे हैं. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने शरीफ को दोषी और भगोड़ा घोषित किए जाने के मद्देनजर उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने रविवार को एक छोटा भाषण दिया और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित देश पाकिस्तान की मदद के लिए भावुक अपील की. शरीफ ने अपने संबोधन में लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की.