दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Egypt Grand Mufti Hailing PM Modi : मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती ने पीएम मोदी की तारीफ, बोले- सभी के लिए समझदारी से लेते हैं फैसले

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम ने कहा कि आज पीएम मोदी से मिलकर मुझे सम्मानित महसूस हुआ. पीएम मोदी भारत जैसे बड़े देश के लिए समझदारी से फैसले ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Egypt Grand Mufti Hailing PM Modi
पीएम मोदी से मिले मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती

By

Published : Jun 25, 2023, 7:21 AM IST

काहिरा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम ने शनिवार को कहा कि भारत में विभिन्न गुटों के बीच बीच सह-अस्तित्व लाने के लिए पीएम मोदी बुद्धिमानीपूर्ण नीतियां अपना रहे हैं. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि मुझे आज पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ. यह हमारी दूसरी मुलाकात थी. दोनों बैठकों के बीच, मैंने देखा है कि भारत में शानदार विकास हुआ है.

पीएम मोदी भारत जैसे बड़े देश के लिए समझदारी से भरी नीतियां लागू कर रहे हैं. उन्होंने समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि धार्मिक स्तर पर, भारत के साथ हमारा मजबूत सहयोग है. उन्होंने कहा कि भारतीय सहयोग यहां एक सूचना प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र भी खुलने जा रहा है. दोनों देशों के सहयोग की बहुत गुंजाइश है. काहिरा में ग्रैंड मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास तोहफा भी दिया.

इससे पहले आज, मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर प्रधान मंत्री ने काहिरा में ग्रैंड मुफ्ती से मुलाकात की. ग्रैंड मुफ्ती ने भारत की अपनी हालिया यात्रा को गर्मजोशी से याद किया. भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला. विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चर्चा समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी केंद्रित थी.

ये भी पढ़ें

PM मोदी ने मिस्र के अपने समकक्ष और मंत्रियों से मुलाकात की, व्यापारिक संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा

PM Modis Egypt Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे, पीएम मुस्तफा से की मुलाकात

PM Modis Egypt Visit : काहिरा में 1000 साल पुरानी मस्जिद में जाएंगे पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली के साथ गोलमेज बैठक भी की. काहिरा में अपने पहले कार्यक्रम में, पीएम मोदी ने मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबौली की अध्यक्षता में मिस्र कैबिनेट में नव स्थापित भारत इकाई के साथ बैठक की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में सात कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान, व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, आईटी, डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म, फार्मा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details