काहिरा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम ने शनिवार को कहा कि भारत में विभिन्न गुटों के बीच बीच सह-अस्तित्व लाने के लिए पीएम मोदी बुद्धिमानीपूर्ण नीतियां अपना रहे हैं. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि मुझे आज पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ. यह हमारी दूसरी मुलाकात थी. दोनों बैठकों के बीच, मैंने देखा है कि भारत में शानदार विकास हुआ है.
पीएम मोदी भारत जैसे बड़े देश के लिए समझदारी से भरी नीतियां लागू कर रहे हैं. उन्होंने समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि धार्मिक स्तर पर, भारत के साथ हमारा मजबूत सहयोग है. उन्होंने कहा कि भारतीय सहयोग यहां एक सूचना प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र भी खुलने जा रहा है. दोनों देशों के सहयोग की बहुत गुंजाइश है. काहिरा में ग्रैंड मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास तोहफा भी दिया.
इससे पहले आज, मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर प्रधान मंत्री ने काहिरा में ग्रैंड मुफ्ती से मुलाकात की. ग्रैंड मुफ्ती ने भारत की अपनी हालिया यात्रा को गर्मजोशी से याद किया. भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला. विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चर्चा समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी केंद्रित थी.
ये भी पढ़ें |