कोलंबस: ओहायो हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. पक्षी से हुई टक्कर के बाद विमान में आग लग गई. पायलट ने आपात स्थिति में विमान को वापस उतारा. इस अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार बोइंग 737, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1958, कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 7.45 बजे रवाना हुई. यह विमान फीनिक्स की ओर जा रहा था. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. इससे बोइंग 737 के इंजन में आग लग गई. इसके बाद ओहायो हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया. तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान विमान में सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.