दिल्ली

delhi

जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

By

Published : Mar 31, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 10:46 PM IST

कैपुतोवा को एक वकील के तौर पर शोहरत मिली, जब उन्होंने अवैध कचरा भराव क्षेत्र के खिलाफ एक मामले की अगुवाई की. यह 14 साल तक चला.

जुजाना कैपुतोवा. सौ. DD News

ब्रातीस्लावा: स्लोवाकिया में भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम चलानेवाली उम्मीदवार जुजाना कैपुतोवा ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. वह यहां की पहली महिला राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं.

खबर के मुताबिक, कैपुतोवा ने हाई-प्रोफाइल राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोट की गिनती में हरा दिया.

जुजाना कैपुतोवा. सौ. AIR

कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफकोविट के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई.

कैपुतोवा (45) तलाकशुदा व दो बच्चों की मां हैं. वह उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य है. इस पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं है.

ऐसे देश में जहां समलैंगिक विवाह व गोद लेना अब तक कानूनी नहीं है, उनके उदारवादी विचार एलजीबीटीक्यू अधिकारों को बढ़ावा देंगे.

यह चुनाव खोजी पत्रकार जान कुसिएक की 2018 में हत्या के बाद हुआ है.

Last Updated : Mar 31, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details