प्राग: चेक गणराज्य स्थित एक बैंक में एक महिला को उसके बच्चे को सार्वजनिक तौर पर स्तनपान नहीं कराने के लिए कहा गया था. इसके विरोध में महिलाओं ने रेफिसेन बैंक की शाखा में अपने बच्चों को स्तनपान कराया.
महिलाओं ने स्तनपान कराकर बैंक में किया विरोध - women
चेक गणराज्य में कुछ महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर अपने शिशुओं को स्तनपान कराते हुए देखा गया. क्लिक कर जानें, क्या थी वजह.
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन.
पढ़ें:स्वदेशी क्रूज मिसाइल "निर्भय" का हुआ सफल परीक्षण
इन्ही सब बातों के विरोध में बैंक के अंदर करीब छह महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें से चार ने स्तनपान कराया.