दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महिलाओं ने स्तनपान कराकर बैंक में किया विरोध

चेक गणराज्य में कुछ महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर अपने शिशुओं को स्तनपान कराते हुए देखा गया. क्लिक कर जानें, क्या थी वजह.

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Apr 15, 2019, 7:41 PM IST

प्राग: चेक गणराज्य स्थित एक बैंक में एक महिला को उसके बच्चे को सार्वजनिक तौर पर स्तनपान नहीं कराने के लिए कहा गया था. इसके विरोध में महिलाओं ने रेफिसेन बैंक की शाखा में अपने बच्चों को स्तनपान कराया.

विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं.
दरअसल रेफिसेन बैंक के एक ब्रांच के सुरक्षा गार्ड ने एक महिला को सार्वजनिक रुप से बच्चे को दूध पिलाने से मना किया था.
विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं.
हालांकि बैंक ने इस आरोप को खारिज कर दिया. बैंक का कहना था कि उसके सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को खुलेआम स्तनपान नहीं करने की सलाह दी थी. उसने महिला को स्तनपान कराते वक्त कपड़े से शरीर के हिस्से को ढंकने की बात कही थी. गार्ड ने महिला को बैंक छोड़कर नहीं जाने को कहा था. महिला जिसने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बोली कि वह बच्चे को दूध पिलाते वक्त शरीर को ढंक कर रखी हुई थी. बैंक ने बताया कि गार्ड एक निजी सुरक्षा फर्म के लिए काम करता है और उसने इस घटना के लिए उस मां से माफी भी मांगी.

पढ़ें:स्वदेशी क्रूज मिसाइल "निर्भय" का हुआ सफल परीक्षण


इन्ही सब बातों के विरोध में बैंक के अंदर करीब छह महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें से चार ने स्तनपान कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details