दिल्ली

delhi

कई यूरोपीय देशों में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू हुआ टीकाकरण

By

Published : Dec 27, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 2:53 PM IST

यूरोपीय देशों में म्यूटेट कोरोना वायरस को देखते हुए कई देशों में टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. हालांकि कई देशों में वैक्सीनेशन की तैयारियां हो चुकी हैं.

यूरोपीय देशों में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू हुआ टीकाकरण
यूरोपीय देशों में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू हुआ टीकाकरण

लंदन/यूके/फ्रांस :यूरोप के कई देशों में आज से व्यापक स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होगा. जर्मनी, हंगरी और स्लोवाकिया ने महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है.

स्पेन और फ्रांस में आज से टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ होगा.

अत्यधिक संक्रामक है कोरोना का नया रूप
आपको बता दें कि ब्रिटेन में सामने आया कोरोना वायरस का नया प्रकार कथित तौर पर तेजी से फैल रहा है और इसे अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है. ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है और इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है.

तमाम देशों ने अपनी-अपनी ओर से यूरोपीय देशों से आने वाली उड़ानों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले मेक्सिको में भी नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के अभियान को शुरू कर दिया गया है. यहां लोगों को अमेरिकी प्रयोगशाला फाइजर और इसके जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन दी जा रही है.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है और इसी के चलते गुरुवार को मारिया इरिन रमिरेज को पहली खुराक दी गई, जो मेक्सिको सिटी में स्थित हॉस्पिटल रूबेन लेनेरो के गहन चिकित्सा विभाग में नर्सिग की हेड हैं.

मेक्सिको की राजधानी कोरोना वायरस के प्रकोप से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था. यहां कुल मामलों की संख्या 302,199 तक पहुंच गई थी, जबकि 20,472 लोग मर चुके हैं.

Last Updated : Dec 27, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details