बीजिंग : सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिस ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ एक पोस्ट जारी कर कहा कि यह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ फोन पर बातचीत करने से पहले किया जा रहा अंतिम तैयारी कार्य है. चीन द्वारा सर्बिया को दी गई बड़ी मदद का धन्यवाद.
सर्बिया के राष्ट्रपति ने चीन द्वारा दी गई मदद के लिए धन्यवाद दिया
सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिस ने चीन द्वारा सर्बिया को दी गई बड़ी मदद का धन्यवाद किया है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ फोन पर बातचीत करते समय वूसिस ने कहा कि जब सर्बिया की जनता मुश्किल में फंसी, तो चीन ने सहायता दी. खास तौर पर चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल ने सर्बिया को बड़ा समर्थन व सहायता दी. सर्बिया हमेशा इसे याद रखेगा.
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ फोन पर बातचीत करते समय वूसिस ने कहा कि जब सर्बिया की जनता मुश्किल में फंसी, तो चीन ने सहायता दी. खास तौर पर चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल ने सर्बिया को बड़ा समर्थन व सहायता दी. सर्बिया हमेशा इसे याद रखेगा.
गौरतलब है कि 13 अप्रैल तक चीन द्वारा सर्बिया में भेजे गए चिकित्सा दल ने वहां 24 दिनों तक सहायता काम किया है. अभी तक सर्बिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 4465 तक पहुंच गई. 94 लोगों की मौत हो गई और 400 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए.