दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया में रूस का हवाई हमला, चार नागरिकों की मौत

रूस ने सीरिया में हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में चार नागरिकों के मारे जाने की खबर है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 3, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 9:44 AM IST

इदलिब : रूस ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत के डी-एस्केलेशन जोन में हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में तकरीबन चार नागरिकों की लोगों की मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूसी युद्धक विमानों ने इदलिब प्रांत के शेख मुस्तफा और जिबाला कस्बों और लताकिया प्रांत के कबीना शहर में हमला किया है.

सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में जिबाला में चार लोगों की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष रूस और तुर्की ने इदलिब को डी-एस्केलेशन जोन में बदलने की सहमति दी थी और सीमांकित क्षेत्र में आक्रामकता के कृत्यों को रोकने की कसम खाई थी. हालांकि, दोनों देशों ने आतंकी शिविरों को खाली करने के लिए हवाई हमले शुरू करके शर्तों का बार-बार उल्लंघन किया.

ये भी पढ़ें : सीरिया में रूसी हवाई हमले में छह नागरिकों की मौत

गौरतलब है कि सीरिया में 2011 से ही एक गृहयुद्ध चल रहा है. संघर्ष की शुरुआत से अब तक करीब 3.70 लाख से अधिक लोग मारे गए हैं. संघर्ष के कारण लाखों लोग विस्थापित भी हुए हैं, जिन्हें सीरिया के अलावा विदेशों में भी जाना पड़ा है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details