लंदन :रॉयल हॉर्टिकल्चर सोसाइटी (आरएचएस) की तरफ से 95 वर्षीय महारानी ने इस तोहफे को कबूल किया और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप की याद में इस नई प्रजाति के गुलाब को विंडसर कैसल के उद्यान में लगवाया. फिलिप का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था.
तस्वीरों में नीली पोशाक और सफेद कार्डिगन पहने महारानी धूप का चश्मा लगाए नजर आईं. उन्होने 'ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग गुलाब' को 'शानदार' और इस श्रद्धांजलि को 'दिल को छू लेने वाली' करार दिया. गुलाब की यह प्रजाति गहरे गुलाबी रंग की और अतिरिक्त पंखुड़ियों वाली है.
आरएचएस के अध्यक्ष कीथ वीड ने महारानी को गुलाब की यह प्रजाति भेंट करते वक्त बताया कि 'ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की जन्मशती के अवसर पर इस गुलाब को उनका नाम दिया गया है. उनके द्वारा अपने जीवनकाल में किए गए सभी शानदार कामों के लिए और उनके योगदान को स्मृतियों में रखने के लिए यह स्मृति गुलाब है.