दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रिंस फिलिप की यादों को कुछ यूं संजोएंगी महारानी ऐलिजाबेथ - आरएचएस के अध्यक्ष कीथ वीड

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दिवंगत पति का बृहस्पतिवार को 100वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने अपने पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के नाम पर रखी गई गुलाब की नई प्रजाति का पौधा लगाया.

Queen
Queen

By

Published : Jun 10, 2021, 6:24 PM IST

लंदन :रॉयल हॉर्टिकल्चर सोसाइटी (आरएचएस) की तरफ से 95 वर्षीय महारानी ने इस तोहफे को कबूल किया और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप की याद में इस नई प्रजाति के गुलाब को विंडसर कैसल के उद्यान में लगवाया. फिलिप का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था.

तस्वीरों में नीली पोशाक और सफेद कार्डिगन पहने महारानी धूप का चश्मा लगाए नजर आईं. उन्होने 'ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग गुलाब' को 'शानदार' और इस श्रद्धांजलि को 'दिल को छू लेने वाली' करार दिया. गुलाब की यह प्रजाति गहरे गुलाबी रंग की और अतिरिक्त पंखुड़ियों वाली है.

आरएचएस के अध्यक्ष कीथ वीड ने महारानी को गुलाब की यह प्रजाति भेंट करते वक्त बताया कि 'ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की जन्मशती के अवसर पर इस गुलाब को उनका नाम दिया गया है. उनके द्वारा अपने जीवनकाल में किए गए सभी शानदार कामों के लिए और उनके योगदान को स्मृतियों में रखने के लिए यह स्मृति गुलाब है.

यह भी पढ़ें-फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रो को थप्पड़ मारने वाले के खिलाफ सुनवाई आज

गुलाब की इस नस्ल को 'हार्कनेस रोजेज' ने तैयार किया है जो 1879 से ब्रिटिश गुलाबों की नस्लों को तैयार कर रही है और उगा रही है. गुलाब का यह पौधा 70 सेंटीमीटर लंबा हो सकता है. प्रिंस फिलिप का नौ अप्रैल को निधन हो गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details