दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुर्तगााल के राष्ट्रपति ने की संसद भंग की घोषणा, मध्यावधि चुनाव 30 जनवरी को

पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सोसा (Rebelo de Sousa) ने संसद भंग करने की घोषणा करते हुए 30 जनवरी को मध्यावधि चुनाव कराने का भी ऐलान कर दिया है.

By

Published : Nov 5, 2021, 9:56 AM IST

पुर्तगााल के राष्ट्रपति
पुर्तगााल के राष्ट्रपति

लिस्बन : पुर्तगाल के राष्ट्रपति (President of Portugal) मार्सेलो रेबेलो डी सोसा (Rebelo de Sousa) ने संसद भंग करने और 30 जनवरी को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की. सोसा ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह घोषणा की, जो अपेक्षित थी.

उन्होंने पहले भी कहा था कि यदि संसद सरकार के 2022 बजट प्रस्ताव को खारिज कर देती है, तो देश में समय से दो साल पहले चुनाव होंगे. संसद ने सरकार के प्रस्ताव को पिछले सप्ताह खारिज कर दिया.

मतदान के बाद 230 सांसदों को चुना जाएगा, जिसके बाद राजनीतिक दल तय करेंगे कि कौन सरकार बनाएगा. करीब 1.03 करोड़ लोगों की आबादी वाले इस देश में यह चुनाव ऐसे संवेदनशील समय में होंगे, जब पुर्तगाल यूरोपीय संघ से मिले 45 अरब यूरो की मदद से कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को गति देने को तैयार हैं.

हालिया चुनाव पूर्व सर्वेक्षण बताते हैं कि सोशलिस्ट पार्टी पुन: चुनाव जीत सकती है, लेकिन उसे संसदीय बहुमत मिलने की उम्मीद कम है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details