वेटिकन सिटी :पोप फ्रांसिस ने इजराइल और फलस्तीनियों के बीच 'अस्वीकार्य' हिंसा की कड़ी निंदा की और कहा कि खासतौर पर बच्चों की मौत संकेत है कि वे भविष्य का निर्माण नहीं करना चाहते हैं बल्कि विध्वंस करना चाहते हैं.
पोप फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर स्क्वॉयर की ओर खुलती खिड़की से आशीर्वाद देने के कार्यक्रम में शांति, संयम और वार्ता के रास्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद से पूछा, इस नफरत और बदले से क्या मिलेगा? क्या हम सच में मानते हैं कि हम अन्य को नष्ट कर शांति प्राप्त कर सकते हैं?'