बर्लिन : जर्मनी के अस्पताल ने कहा कि रूस के प्रमुख विपक्षी नेता अलेक्सी नवेलनी कोमा से बाहर आ गए हैं और बेहतर स्थिति में हैं. बता दें, नवेलनी की एक विमान यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें जहर देने की बात सामने आई थी. वह इलाज के दौरान कोमा में चले गए थे, जिसके बाद 22 अगस्त को नवेलनी को जर्मनी लाया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. नवेलनी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुख्य आलोचकों में से एक हैं.
21 अगस्त को नवेलनी की प्रवक्ता किरा यारमीश ने ट्वीट कर बताया था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी 44 वर्षीय नवेलनी जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे तब वह बीमार पड़ गए. उन्होंने कहा था कि नवेलनी को जहर दिया गया है.
नवेलनी विमान यात्रा के दौरान कथित रूप से जहर दिए जाने के बाद कोमा में चले गए थे और उन्हें साइबेरिया में एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर पर रखा गया था.