लंदन : पश्चिमी देशों और चीन में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने लंदन में अमेरिका के करीबी सहयोगी ब्रिटेन के साथ वार्ता की.
पोम्पियो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच बैठक में हांगकांग और मानवाधिकार के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी.
ब्रिटेन द्वारा हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि खत्म करने और उसे हथियारों की बिक्री बंद करने के कुछ घंटे बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई. चीन द्वारा हांगकांग में कड़े नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के बाद ब्रिटेन ने यह कदम उठाए हैं.