दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस : पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के बाद मैक्रों ने सुरक्षा प्रमुख को हटाया

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैमुएल मैक्रों ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकरी को सोमवार को पद से हटा दिया. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया है कि नई सरकार 'एक मकसद एवं एकजुटता' की होगी. सरकार के पुनर्गठन में उन्होंने कुछ नए चेहरों को शामिल किया है. पढ़ें विस्तार से...

French President Emuel Macron
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैमुएल मैक्रों

By

Published : Jul 7, 2020, 1:22 PM IST

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकारी को सोमवार को पद से हटा दिया. मैक्रों ने यह कदम सरकार में फेरबदल के तहत उठाया है, जिसका लक्ष्य उनके शेष दो साल के कार्यकाल में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बाद फ्रांस में आर्थिक सुधार लाना है.

ज्यां कैस्टेक्स मंत्रिमंडल में सबसे बड़ा बदलाव गृह मंत्रालय में किया गया है. पूर्व बजट मंत्री गेराल्ड डारमनिन को गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर की जगह लेने के लिए नामित किया गया है, जो नस्ली अन्याय के खिलाफ फ्रांस में बड़े पैमाने पर चल रहे प्रदर्शनों के बीच निशाने पर आ गए हैं.

फ्रांस के नए गृह मंत्री के तौर पर नामित डारमनिन बलात्कार के आरोप में प्रारंभिक जांच का सामना कर रहे हैं. हालांकि, वह इस आरोप का पुरजोर खंडन करते हैं.

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि यह जांच डारमनिन की नियुक्ति में कोई बाधा नहीं है, लेकिन वह जारी जांच पर और कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

चौंकाने वाला कदम उठाते हुए मैक्रों ने एक आक्रामक वकील को न्याय मंत्रालय के प्रमुख के तौर पर नामित किया है, जिन्होंने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज और संदिग्ध आतंकवादियों का बचाव किया था. वहीं ग्रीन पार्टी के पूर्व सांसद को शक्तिशाली पारिस्थितिक परिवर्तन मंत्रालय का प्रमुख नियुक्त किया है.

पढ़ें-फ्रांस : कैस्टेक्स मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्रियों के नाम घोषित

अपने कार्यकाल में पहले प्रदर्शनों और अब वायरस संकट का सामना करने वाले 42 वर्षीय मैक्रों ने वादा किया है कि नई सरकार 'एक मकसद एवं एकजुटता' की होगी. सरकार के पुनर्गठन में उन्होंने कुछ नए चेहरों को शामिल किया है, लेकिन उनके विश्वस्त पहले की तरह सरकार में बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details