दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 2, 2021, 8:10 PM IST

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में कोविड संक्रमण का बढ़ा खतरा, लंदन में स्कूल बंद

पूरे इंग्लैंड में कोविड-19 संक्रमण दर में तेजी के बीच ब्रिटेन सरकार ने लंदन में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने और सोमवार को नया सत्र शुरू नहीं करने का निर्देश दिया है. ब्रिटेन में शुक्रवार को कोविड-19 के लगभग 53,285 नए मामले आए और बीमारी से 613 लोगों की मौत हुई. देश में मृतक संख्या बढ़कर 74,000 से अधिक हो गई.

london
london

लंदन :पूरे इंग्लैंड में कोविड-19 संक्रमण दर में तेजी के बीच ब्रिटेन सरकार ने लंदन में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने और सोमवार को नया सत्र शुरू नहीं करने का निर्देश दिया है. एक तत्काल समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग (डीएफई) ने फैसला किया कि 'शिक्षा स्थिति रूपरेखा' केवल कुछ इलाकों के बजाय पूरी राजधानी में लागू होगी.

अस्पतालों में बढ़े कोविड मरीज

इस फैसले से इंग्लैड में विपक्ष और सभी स्कूलों के शिक्षक संघों की बढ़ती मांगों पर विराम लग गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) पर दबाव काफी बढ़ रहा है और अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोविड मरीजों की भर्ती हो रही है. ब्रिटेन के शिक्षा सचिव गेविन विलियमसन ने कहा कि संक्रमण की दर पूरे देश में और विशेष रूप से लंदन में बढ़ रही है. हमें अपने देश और एनएचएस की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना चाहिए. संभव होने पर जल्द से जल्द कक्षाओं को फिर से खोलेंगे.

लंदन में बिगड़ती जा रही स्थिति

अधिकारियों के अनुसार, सबूत बताते हैं कि देशभर में नए प्रकार का कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लंदन में स्थिति बिगड़ती जा रही है. सरकार ने कहा कि लंदन, दक्षिण पूर्व और पूर्वी इंग्लैंड में सामने आए अधिकतर मामले नए प्रकार के कोरोना वायरस के हैं. इन क्षेत्रों में संक्रमण की दर उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से बढ़ी है. जहां नए प्रकार के वायरस का संक्रमण फैल रहा है और वायरस को नियंत्रित करने के लिए मजबूत उपायों की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-ब्रिटेन ने दिया पाकिस्तान उच्चायोग के खातों से 450 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने का आदेश

74 हजार से ज्यादा हो चुकी मौतें

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में हमने देखा है कि पूरे लंदन में संक्रमण के मामले और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अस्पताल बढ़ते दबाव की चपेट में आ रहे हैं. हमें शिक्षा और संक्रमण दर और एनएचएस पर दबाव के बीच संतुलन बनाना होगा. ब्रिटेन में शुक्रवार को कोविड-19 के लगभग 53,285 नए मामले आए और बीमारी से 613 लोगों की मौत हुई. देश में मृतक संख्या बढ़कर 74,000 से अधिक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details