दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के पूर्व PM ब्लेयर ने अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी को दुखद करार दिया

अमेरिका पर 20 साल पहले हुए 9/11 हमले के बाद अफगानिस्तान में सैनिकों को भेजने वाले ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का कहना है कि अमेरिका के वापसी के फैसले से दुनिया का प्रत्येक जिहादी समूह खुश है.

प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर
प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर

By

Published : Aug 22, 2021, 6:00 PM IST

लंदन :अमेरिका पर 20 साल पहले हुए 9/11 हमले के बाद अफगानिस्तान में सैनिकों को भेजने वाले ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का कहना है कि अमेरिका के वापसी के फैसले से दुनिया का प्रत्येक जिहादी समूह खुश है.अपनी वेबसाइट पर लिखे एक लंबे आलेख में ब्लेयर ने कहा कि सैनिकों की वापसी का फैसला “दुखद, खतरनाक और गैर जरूरी था.

इसे भी पढे़ं-दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू किया गया टीकाकरण

प्रधानमंत्री टोनी कहा कि जब तक ऐसे लोगों को अफगानिस्तान से निकाल नहीं लिया जिन्हें निकालना जरूरी है, तब तक ब्रिटेन पर वहां मौजूद रहने की नैतिक बाध्यता है. उन्होंने कहा कि सैनिकों की वापसी पश्चिमी देशों या अफगानिस्तान के हित में नहीं थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details