वियना : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोस्सी ने कहा कि ईरान को इस बारे में 'बिना और देरी किए' जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए. ग्रोस्सी कई साल पहले उन तीन स्थलों पर निरीक्षण के दौरान मानव निर्मित यूरेनियम के कणों के मिलने के बारे में जवाब देने के लिये ईरान पर दबाव डाल रहे हैं.
यूरेनियम के इन कणों का मिलना इस बात का संकेत देता है कि ये स्थल कभी ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित रहे होंगे. यह मामला उस बातचीत से अलग है जिसका उद्देश्य ईरान के साथ 2015 में हुए विश्व शक्तियों के परमाणु समझौते में अमेरिका का फिर से लाना है.
ग्रोस्सी ने मार्च में कहा था कि ईरान ने इस बरामदगी के बारे में जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक पर सहमति जताई है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि जून में आईएईए की बोर्ड बैठक के दौरान कोई 'संतोषजनक नतीजा सामने आएगा.'