द हेग (नीदरलैंड) : यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था द्वारा एस्ट्राजेनेका टीके और खून के थक्के जमने के बीच संबंध की आशंका जताने के एक दिन बाद यूरोपीय और अन्य कई देश इस टीके को लेकर अपने नागरिकों को देने के लिए कई तरह के सुझाव दे रहे हैं.
स्पेन में अब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एस्ट्राजेनेका टीका दिया जाएगा. बेल्जियम में यह उम्र 55 निर्धारित की गई है. ब्रिटेन में अधिकारियों का कहना है कि 30 साल से कम उम्र के लोगों को यह टीका न दिया जाए.
पढ़ें -पाकिस्तान को विशेष सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा रूस : लावरोव
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि 50 की उम्र से कम के लोगों को यह टीका न दिया जाए. ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में नियामक संस्थाओं ने इस पर बल दिया है कि ज्यादातर लोगों के लिए टीका लगवाने के फायदे उसके खतरे से अधिक हैं.
ईयू की एजेंसी का कहना है कि टीका सभी वयस्कों को दिया जा सकता है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि टीके के बारे में उलझन पैदा करने वाले संदेशों से इसके प्रयोग के प्रति उत्साह ऐसे समय कम होगा जब यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.