सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के लोग इस साल जंगल में लगी आग से जूझ रहे हैं. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स में 100 से अधिक जगहों पर अग्निशामकों को प्रचंड गर्मी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. जोकि 'एक नए खतरे को चुनौती दे रहा है.'
ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग से तबाही का मंजर न्यूज कॉन्फ्रेंस में न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के कमिश्नर शेन फिट्जिममन्स (Shane Fitzsimmons )ने कहा कि राज्य के ब्लेज में 'आधे से ज्यादा' जगहों को अभी इसमें शामिल नहीं किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में तबाही का मंजर पढ़ें :लेबनान : सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
आपको बता दें कि सिडनी में गुरुवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ने का अनुमान है जबकि न्यू साउथ वेल्स के अन्य हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने का अनुमान है.
राज्य के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकेलियन (Gladys Berejiklian) ने इन स्थितियों में निवासियों को सतर्क रहने की अपील की.