दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन में इमारत में लगी आग, 17 लोग झुलसे - स्पेन में इमारत में लगी आग

स्पेन के बादालोना की एक इमारत में आग लग गई, जिसमें 17 लोग झुलस गए. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने इमारत की खिड़कियों से 30 लोगों को बाहर निकाल लिया है.

इमारत में लगी आग
इमारत में लगी आग

By

Published : Dec 10, 2020, 10:04 AM IST

बार्सिलोना: पूर्वोत्तर स्पेन के बादालोना में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 17 लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. इस इमारत में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे थे.

दमकल कर्मियों ने बुधवार रात को बताया कि उन्होंने इमारत की खिड़कियों से करीब 30 लोगों को बाहर निकाला. दमकल विभाग के प्रमुख डेविड बोरेल ने कहा कि दमकल कर्मी इमारत के खाली होने की पुष्टि कर पाते, उससे पहले ही छत गिर गई, जिसके कारण तलाश अभियान जारी रखना असंभव हो गया, क्योंकि आग तब तक बुझी नहीं थी.

पढ़ें-विदेश मंत्री जयशंकर बोले, सबसे कठिन दौर में हैं भारत-चीन संबंध

अधिकारियों ने अनुमान जताया कि आग को बुझाने में कई और घंटे लगेंगे. बादालोना के मेयर जेवियर गार्सिया अल्बिओल ने बताया कि इमारत में 100 से अधिक लोग अवैध तरीके से रह रहे थे, जिनमें से 60 का पता चल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details