बेलग्रेड (सर्बिया) :मध्य सर्बिया (central serbia) में युद्ध सामग्री बनाने वाले एक कारखाने में विस्फोट (munitions factory explosion) हो जाने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए. इस महीने में देश में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है. सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी.
आरटीएस टीवी ने बताया कि शनिवार को रात आठ बजे से ठीक पहले एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद कई छोटे विस्फोट हुए. इस दौरान कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए और उनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है.
आरटीएस ने बताया कि अधिकारियों ने काकाक में स्लोबोडा कारखाने के आसपास के इलाके को खाली कराने का आदेश दिया है. घटनास्थल से मिली रिपोर्ट में स्लोबोडा कारखाने से धुंआ उठ रहा है और मीडिया ने कहा कि विस्फोट पूरे क्षेत्र में महसूस किया गया.