बीजिंग/रोम : कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है. सभी देश इसे फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं. चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से चीन में 3012 लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. चीन के अलावा इटली, ईरान और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना वायरस से मरने वालों की खबर सामने आई है. बता दें कि चीन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 50 हजार से ज्यादा लोगों अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
भारत ने कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में कदम उठाते हुए आदेश दिया है कि जिन यात्रियों ने इटली और दक्षिण कोरिया की यात्रा की है उनको भारत में प्रवेश करने के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित न होने का प्रमाणपत्र देना होगा.
इटली
चीन के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या इटली में सबसे ज्यादा है. इटली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को 5,766 हो गई. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब छह हजार के करीब पहुंच गई है.
सियोल में विदेश मंत्रालय के अनुसार अब तक 36 देशों और क्षेत्रों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगाए है जो हाल ही में दक्षिण कोरिया में आए.
इराक
इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. नए आंकड़ों को लेकर इराक में संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है.
अमेरिका
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए आठ अरब डॉलर से अधिक की निधि देने पर राजी हो गए हैं.