दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : दुनिया में 95 हजार पहुंची संक्रमित रोगियों की संख्या - corona virus death toll suspects in world

चीन के वुहान शहर से शुरू हुई महामारी लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है. ताजा आंकड़ों को अनुसार कोरोना वायरस दुनिया में लगभग 80 देशों में फैल चुका है. 95 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 3200 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस से इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus death toll suspects in world
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 5, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 3:25 PM IST

बीजिंग/रोम : कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है. सभी देश इसे फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं. चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से चीन में 3012 लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. चीन के अलावा इटली, ईरान और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना वायरस से मरने वालों की खबर सामने आई है. बता दें कि चीन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 50 हजार से ज्यादा लोगों अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

भारत ने कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में कदम उठाते हुए आदेश दिया है कि जिन यात्रियों ने इटली और दक्षिण कोरिया की यात्रा की है उनको भारत में प्रवेश करने के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित न होने का प्रमाणपत्र देना होगा.

इटली
चीन के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या इटली में सबसे ज्यादा है. इटली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.

दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को 5,766 हो गई. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब छह हजार के करीब पहुंच गई है.

सियोल में विदेश मंत्रालय के अनुसार अब तक 36 देशों और क्षेत्रों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगाए है जो हाल ही में दक्षिण कोरिया में आए.

इराक
इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. नए आंकड़ों को लेकर इराक में संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है.

अमेरिका
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए आठ अरब डॉलर से अधिक की निधि देने पर राजी हो गए हैं.

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने आपात स्थिति की घोषणा की है. राज्य में कोविड-19 बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि नजदीक के वाशिंगटन राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वहां 10वें व्यक्ति की मौत हो गई है.

अभी तक अमेरिका में 130 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 12 से अधिक राज्यों में इस विषाणु के मामले सामने आए हैं. ज्यादातर मौतें वाशिंगटन राज्य में हुई हैं.

लॉस एंजिलिस में संक्रमित लोगों में से एक व्यक्ति वह जांचकर्ता है जो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेशी यात्रियों में लक्षणों की जांच कर रहा था.

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को लोगों से कोरोना वायरस को लेकर कुछ एहतियात बरतने को कहा और उन्हें हाथ धोने लेकिन मास्क न पहनने की सलाह दी.

ब्रिटेन
बुधवार को ब्रिटेन में कोराना वायरस के 36 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 87 हो गई.

लेबनान
खाड़ी के देश लेबनान में भी कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही वहां पर संक्रमितों की संख्या 15 हो गई.

रोमानिया
उत्तरी रोमानिया के 71 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इस नए मामले को लेकर रोमानिया में कुल छह लोग संक्रमित हैं.

पढ़ें-कोरोना वायरस : चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौतें, संख्या 100 के पार

Last Updated : Mar 5, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details