लंदन: पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को लेकर विरोध कर रहे लोगों ने लंदन की सड़को को जाम कर दिया. पिछले पांच दिनों से ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका यह प्रदर्शन लोगों को जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करने के लिए है.
प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि वो इस विरोध को और आगे ले जाएंगे. इस सिलसिले में हीथ्रो एयरपोर्ट पर ईस्टर की छुट्टियों पर प्रदर्शन करेंगे. हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है.
इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि ब्रिटिश सरकार जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कदम नहीं उठाती तो उस स्थिति में इस प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा.
लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस दल ने प्रदर्शनकारियों से गुजारिश कि है की इस पर फिर से विचार करें. पुलिस दल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का ये कदम हजारो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. ईस्टर के मौके पर इससे हजारों परिवारों और पर्यटकों को नुकसान पहुंचेगा.