दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना : तीन बाढ़ राहतकर्मियों की मौत, जांच जारी

दक्षिणी फ्रांस हो रही बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. बचाव मिशन पर गए एक बाढ़ बचावकर्मियों का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

chopper crash in france
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 2, 2019, 2:26 PM IST

नाइस : बाढ़ प्रभावित दक्षिणी फ्रांस में बचाव मिशन पर रहने के दौरान मर्सिली के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में तीन आपात कर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दक्षिणी फ्रांस में बाढ़ के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्मियों के ईसी 145 हेलीकॉप्टर से रविवार रात को रेडियो और रडार संपर्क टूट गया था. यह कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान के लिए वार क्षेत्र में थे जब उनके विमान से संपर्क होना बंद हो गया.

गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर और उनके विदेश मंत्री लॉरेंट नूनेज ने एक बयान में बताया कि देर रात डेढ़ बजे तीनों का शव रोव नगर के पास मिला.

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

पढ़ें-ट्यूनीशिया में भीषण सड़क हादसा, 22 सैलानियों की मौत, 21 घायल

कास्टनर और नूनेज ने कहा, 'जहां फ्रांस अपने 13 सैनिकों को आज श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा था जो उसकी सेवा करते हुए (माली में) शहीद हुए, वहीं दूसरी तरफ देश ने अपने तीन नायक खो दिए जिन्होंने फ्रांस को बचाने में अपने जीवन का बलिदान दिया.'

फ्रेंच रिवेरा में रविवार को बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. इस क्षेत्र में फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे एक हफ्ते पहले ही खराब मौसम के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details