लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स (Britain's Prince Charles) के एक नजदीकी सहयोगी पर एक धनी सऊदी दानकर्ता को शाही सम्मान दिलाने में सहायता करने का आरोप लगने के बाद उसने राजकुमार की परमार्थ संस्था के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है.
बताया जा रहा है कि वेल्स के राजकुमार के पूर्व सहयोगी माइकल फॉसेट (Michael Fawcett) ने 'द प्रिंस फॉउंडेशन' के मुख्य कार्यकारी के पद से अस्थायी रूप से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें इसकी जानकारी है कि उन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है.
'द संडे टाइम्स' में प्रकाशित खबर के अनुसार, फॉसेट ने व्यापारी महफूज मारेई मुबारक बिन महफूज को शाही सम्मान दिए जाने में सहायता की.