दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन शाही सम्मान सहायता मामला : प्रिंस चार्ल्स के सहयोगी गंभीर आरोपों में घिरे - britains prince charles

बताया जा रहा है कि वेल्स के राजकुमार के पूर्व सहयोगी माइकल फॉसेट (Michael Fawcett) ने 'द प्रिंस फॉउंडेशन' के मुख्य कार्यकारी के पद से अस्थायी रूप से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें इसकी जानकारी है कि उन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है.

माइकल फॉसेट
माइकल फॉसेट

By

Published : Sep 5, 2021, 9:27 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स (Britain's Prince Charles) के एक नजदीकी सहयोगी पर एक धनी सऊदी दानकर्ता को शाही सम्मान दिलाने में सहायता करने का आरोप लगने के बाद उसने राजकुमार की परमार्थ संस्था के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है.

बताया जा रहा है कि वेल्स के राजकुमार के पूर्व सहयोगी माइकल फॉसेट (Michael Fawcett) ने 'द प्रिंस फॉउंडेशन' के मुख्य कार्यकारी के पद से अस्थायी रूप से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें इसकी जानकारी है कि उन पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है.

'द संडे टाइम्स' में प्रकाशित खबर के अनुसार, फॉसेट ने व्यापारी महफूज मारेई मुबारक बिन महफूज को शाही सम्मान दिए जाने में सहायता की.

पढ़ें :अरबपति मिकाती बन सकते हैं लेबनान के अगले प्रधानमंत्री

खबर के मुताबिक, महफूज ने इसके बदले उन परियोजनाओं में ढेर सारा पैसा दान किया, जिनमें राजकुमार चार्ल्स को रुचि थी. महफूज ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्हें वर्ष 2016 में सीबीई की उपाधि से नवाजा गया था. अखबार की खबर के अनुसार, महफूज को ओबीई सम्मान दिया जाना प्रस्तावित था लेकिन फॉसेट ने उन्हें उससे ऊंचा सम्मान सीबीई दिलाने में सहायता की.

द प्रिंस फॉउंडेशन के प्रमुख डगलस कॉनेल ने कहा कि फॉसेट ने शनिवार को मुख्य कार्यकारी के दायित्व से अस्थायी तौर पर इस्तीफा दे दिया और इस मामले में जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details