दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने भारत को लौटाईं ऐतिहासिक महत्व की तीन मूर्तियां, तमिलनाडु से हुई थी चोरी - idols stolen from tamil nadu

ब्रिटेन ने दशकों पहले चुराई गई भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की तीन मूर्तियां भारत सरकार को लौटा दी हैं. लंदन स्थित श्री मुरुगन मंदिर के पुजारियों ने मूर्तियों की संक्षिप्त पूजा अर्चना की और इसके बाद उन्हें भारत को सौंप दिया गया.

Britain
ब्रिटेन

By

Published : Sep 16, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 9:39 AM IST

लंदन : तमिलनाडु के एक मंदिर से दशकों पहले चुराई गई भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की तीन मूर्तियों को भारत सरकार को वापस दे दिया गया है. प्रतिमाओं के वास्तविक इतिहास और महत्व को जानने के बाद एक संग्रहकर्ता ने खुद इन मूर्तियों को लौटाने की पेशकश की थी.

इन मूर्तियों की चोरी 1978 में हुई थी जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की थी.

एक अनाम संग्रहकर्ता ने मूर्तियों को खरीदा था जिसे मेट्रोपोलिटन पुलिस ने घटना की जानकारी दी.

सन 1950 में खींचे गए प्रतिमाओं के चित्रों से मिलान करने के बाद पाया गया कि यह विजयनगर काल की वही मूर्तियां हैं जिन्हें तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के अनंतमंगलम में स्थित श्री राजगोपालस्वामी मंदिर से चुराया गया था.

लंदन में इंडिया हाउस में आयोजित एक समारोह में कोविड-19 के चलते सीमित संख्या में अतिथियों को बुलाया गया. समारोह में लंदन स्थित श्री मुरुगन मंदिर के पुजारियों ने मूर्तियों की संक्षिप्त पूजा अर्चना की और इसके बाद उन्हें भारत को सौंप दिया गया.

ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने कहा, 'आज इन सुंदर प्रतिमाओं की खोज पूरी हुई. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इन मूर्तियों को भारत भेजने से पहले इनके साथ आदरपूर्वक व्यवहार किया जाए.'

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार की ओर से मुझे उम्मीद है कि इससे प्रेरणा लेकर संग्रहालय और संग्रहकर्ता अपने संग्रह की जांच करेंगे और भारत के लोगों को उनके भगवान की मूर्तियां वापस करने में हमारी सहायता करेंगे.'

ब्रिटेन में रहने वाले संग्रहकर्ता को भारतीय कला और संस्कृति का प्रशंसक बताया जाता है.

पढ़ें :-पाक में मिली मूर्तियां भारत लाने की मांग, उच्चायुक्त को विहिप का ज्ञापन

मेट्रोपोलिटन पुलिस के टिम राईट ने कहा, 'इन प्रतिमाओं को भारत को सौंपने से दो उद्देश्य सिद्ध हुए हैं: प्रभावी संपर्क और बातचीत और सांस्कृतिक विरासत का प्रेलखन. इससे न केवल चोरी की वारदात को कम करने में सहायता मिलेगी बल्कि हमें साक्ष्य भी मिलेंगे जिनके बिना इस मामले का नतीजा कुछ और भी हो सकता था.'

भारत के संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल डिजिटल माध्यम से इस अवसर पर उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 16, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details