दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत बायोटेक के टीके को सितंबर मध्य तक डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने की उम्मीद - डब्ल्यूएचओ की मंजूरी

डब्ल्यूएचओ की टीके के लिए सहायक महानिदेशक डॉ मरियंगेला सिमाओ ने कहा कि भारत बायोटेक के टीके के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की समीक्षा थोड़ी बेहतर है और उम्मीद है कि सितंबर मध्य तक अधिकारी किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे.

WHO
WHO

By

Published : Aug 12, 2021, 1:49 AM IST

जिनेवा :विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 'भारत बायोटेक' द्वारा भारत में बने कोविड-19 रोधी टीके को आपातकालीन मंजूरी देने पर अगले महीने निर्णय लिया जा सकता है. इस टीके को अभी तक किसी पश्चिमी देश की नियामक संस्था द्वारा मंजूरी नहीं मिली है.

डब्ल्यूएचओ की टीके के लिए सहायक महानिदेशक’ डॉ मरियंगेला सिमाओ ने कहा कि भारत बायोटेक के टीके के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की समीक्षा थोड़ी बेहतर है और उम्मीद है कि सितंबर मध्य तक अधिकारी किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे.

इस टीके पर कुछ अध्ययन प्रकाशित हुए हैं. भारत के किसी अनुसंधानकर्ता ने टीके पर कोई उन्नत शोध प्रकाशित नहीं किया है. इस टीके को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. भारत के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टीका 78 प्रतिशत तक प्रभावी है.

पढ़ें -'वैज्ञानिकों ने IPCC climate report लिखने के लिए पढ़े 14000 से ज्यादा शोध पत्र'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details