दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जेल की कोठरी में मिला जॉन मैकफी का शव

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के अग्रणी जॉन मैकफी बुधवार को स्पेन में अपनी जेल की कोठरी में मृत पाए गए. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके कुछ घंटे पहले स्पेन की एक अदालत ने 75 वर्षीय मैकएफी को स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित करने के पक्ष में आरंभिक आदेश दिया था. मैकएफी पर अमेरिका में कर संबंधी आपराधिक आरोप हैं.

By

Published : Jun 24, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:16 PM IST

जॉन मैकफी
जॉन मैकफी

मैड्रिड :अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी और एंटीवायरस (Antivirus) के गुरु कहे जाने वाले जॉन मैकेफी (John McAfee) ने बुधवार को अपनी प्रिजन सेल ( जेल की कोठरी) में मृत पाए गए. जेल के एक अधिकारी ने कहा कि एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के अग्रणी जॉन मैकफी बुधवार को स्पेन में अपनी जेल की कोठरी में मृत पाए गए.

मैकएफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाले जॉन मैकएफी बार्सिलोना के निकट स्थित जेल की कोठरी में मृत मिले हैं. इसके कुछ घंटे पहले स्पेन की एक अदालत ने 75 वर्षीय मैकएफी को स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित करने के पक्ष में आरंभिक आदेश दिया था. मैकएफी पर अमेरिका में कर संबंधी आपराधिक आरोप हैं.

क्षेत्रीय कातालूनिया सरकार की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि जेल कर्मियों ने मैकएफी को बचाने का पूरा प्रयास किया. जेल के चिकित्सा दल ने उनकी मौत की पुष्टि की. हालांकि, इस बयान में मैकएफी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन यह कहा गया है कि वह 75 वर्षीय अमेरिकी नागरिक है, जिसे उसके देश प्रत्यर्पित किया जाना था. हालांकि, सरकारी सूत्रों ने बुधवार को पुष्टि की है कि मरने वाला व्यक्ति मैकएफी ही था.

पढ़ें-लॉस एंजिलिस में तहव्वुर राणा के व्यक्तिगत प्रत्यर्पण पर सुनवाई की तैयारी

स्पेन की राष्ट्रीय अदालत ने सोमवार को मैकएफी को प्रत्यर्पित करने के पक्ष में फैसला सुनाया था. हालांकि, अपनी याचिका में मैकएफी ने इस महीने की शुरुआत में दलील दी कि उनके खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और अगर उन्हें अमेरिका भेज दिया जाता है तो उनकी बाकी उम्र जेल में कटेगी.

अदालत के आदेश को बुधवार को सार्वजनिक किया गया और इसके खिलाफ अपील का रास्ता भी खुला रखा गया. प्रत्यर्पित करने संबंधी अंतिम आदेश के लिए स्पेन के मंत्रिमंडल की मंजूरी आवश्यक होती.

मैकएफी को अमेरिकी राज्य टेनेसी द्वारा जारी वारंट के आधार पर बार्सिलोना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. तब एक न्यायाधीश ने आदेश दिया था कि प्रत्यर्पण पर सुनवाई का फैसला आने तक मैकएफी को हिरासत में रखा जाना चाहिए.

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details