दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 6, 2019, 6:59 PM IST

ETV Bharat / international

अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान के साथ वार्ता को बताया सार्थक सैनिकों की वापसी से इनकार

अमेरिका की तालिबान के साथ हालिया दौर की वार्ता को लेकर अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी है. जानें इस दौरे को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा...

अमेरिका की तालिबान के साथ हालिया दौर की वार्ता को लेकर अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी

काबुलः अमेरिका-तालिबान की हालिया वार्ता को लेकर अमेरिकी अधिकारी ने इस वार्ता को सार्थक बताया है.

हालांकि, उन्होंने इससे इंकार किया कि वाशिंगटन ने अफगानिस्तान से अपने 14000 सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा निर्धारित करने की मांग पर बल दिया है.

कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी वार्ताकार दल के एक दल ने एजेंसी को शुक्रवार को बताया कि अमेरिका ने शांति समझौते के तहत 18 महीने में वापसी के लिए पेशकश नहीं की है.

दोहा में तालिबान का राजनीतिक कार्यालय है और वहां पर बातचीत हो रही है.

पढ़ेंः 'अफगानिस्तान में अशांति मंजूर है, पर तालिबान शासन बिल्कुल नहीं'

तालिबान के एक अधिकारी ने कुछ महीने पहले संवाद एजेंसी को समय सीमा के बारे में बताया था, अमेरिकी वार्ताकार उसी बारे में बता रहे थे.

आपको बता दें कि, बातचीत की संवेदनशीलता को देखते हुए इस अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान जाहिर करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details