बीजिंग : चीन ने अमेरिका से अपने राजनयिकों के निष्कासन को गलत ठहराते हुए सोमवार को उसे हिदायत दी कि वह अपनी गलती सुधारे और चीनी राजनयिकों के हितों की रक्षा करे.
चीन की यह प्रतिक्रिया उन खबरों पर आई है, जिनमें कहा गया कि दूतावास के दो अधिकारी वर्जीनिया में संवदेनशील सैन्य अड्डे में घुस गए थे, जिसके बाद वाशिंगटन ने बीते सितंबर में उन्हें चुपचाप निष्कासित कर दिया था.
यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब यह उम्मीद की जा रही थी कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच जारी व्यापार युद्ध शुरुआती समझौता होने के बाद खत्म हो जाएगा.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने अपनी टिप्पणी में इन आरोपों को तथ्यों के पूर्णत विरोधाभासी बताया और कहा कि वह अमेरिका से सख्ती से कहते हैं कि वह अपनी गलती को सुधार ले.