दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका- ईरान के बीच लगातार बढ़ रहे विवाद पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दी गयी धमकी के बाद संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते विवाद पर चिंता जाहिर करते हुए दोनों पक्षों से टिप्पणियों में नरमी लाने की अपील की .

By

Published : May 21, 2019, 9:05 AM IST

वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते विवाद पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को दोनों पक्षों से टिप्पणियों में नरमी लाने की अपील की. संयुक्त राष्ट्र ने यह अपील अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दी गयी धमकी के बाद की है.

दरअसल, ट्रंप ने रविवार को चेतावनी दी थी कि ईरान की तरफ से किसी भी तरह के हमले का अमेरिका भयावह उत्तर देगा और जिसका मतलब ईरान के आधिकारिक खात्मे से होगा.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने रविवार को बगदाद के दूतावास इलाके में गिरे एक रॉकेट का जिक्र करते हुए कहा 'हम सभी पक्षों से टिप्पणियों में नरमी लाने तथा कदमों की सीमा को कम करने की अपील करते हैं.'

पढ़ें- अमेरिका ने हुवावेई को काली सूची में डाला, चीन ने कहा- जरूरी कदम उठाएंगे

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्थिति को सामान्य करने के लिये विभिन्न स्तरों पर अमेरिका और ईरान से संपर्क कर रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी इस बातचीत की विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

उल्लेखनीय है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर होने की अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details