वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते विवाद पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को दोनों पक्षों से टिप्पणियों में नरमी लाने की अपील की. संयुक्त राष्ट्र ने यह अपील अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दी गयी धमकी के बाद की है.
दरअसल, ट्रंप ने रविवार को चेतावनी दी थी कि ईरान की तरफ से किसी भी तरह के हमले का अमेरिका भयावह उत्तर देगा और जिसका मतलब ईरान के आधिकारिक खात्मे से होगा.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने रविवार को बगदाद के दूतावास इलाके में गिरे एक रॉकेट का जिक्र करते हुए कहा 'हम सभी पक्षों से टिप्पणियों में नरमी लाने तथा कदमों की सीमा को कम करने की अपील करते हैं.'