दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

किम जोंग उन के टीका लगवा लेने की कोई सूचना नहीं : दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी - दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने के बारे में उसके पास कोई सूचना नहीं है. साथ ही इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है कि उत्तर कोरिया को कहीं से विदेशी टीके मिले हैं.

there
there

By

Published : Jul 8, 2021, 4:56 PM IST

सियोल : नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एआईएस) ने बंद कमरे में हुई ब्रीफिंग में सांसदों को बताया कि उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि उत्तर कोरिया को टीके की खुराकें मिली हैं. ब्रीफिंग में भाग लेने वाले एक सांसद हा ताय केउंग ने यह जानकारी दी. उन्होंने एनआईएस के हवाले से कहा कि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है कि किम ने टीका लगवा लिया है.

यह भी पढे़ं-फिलीपीन मालवाहक जहाज मनीला खाड़ी में टक्कर के बाद आधा डूबा

दुनियाभर में टीकों की आपूर्ति से जुड़े संयुक्त राष्ट्र समर्थित पहल कोवैक्स ने कहा है कि उत्तर कोरिया को इस साल अब तक 19 लाख खुराकें मिल चुकी होतीं लेकिन उन्हें भेजने का इंतजाम नहीं हो सका. ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि उत्तर कोरिया ने अपनी दो करोड़ 60 लाख की आबादी के लिए कहीं से टीके हासिल करने की कोशिश की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details