बीजिंग/तिआंजिन :मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अगुवाई में तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंचा और चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के साथ वार्ता की. बातचीत के दौरान तालिबान ने बीजिंग को भरोसेमंद दोस्त बताया और आश्वस्त किया कि समूह किसी को भी अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा.
अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो के बलों की वापसी के बीच तालिबान और चीन के बीच यह पहली बैठक है. तालिबान ने सरकारी बलों के कब्जे वाले काफी क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है जिससे चीन चिंतित हो रहा था कि उसके अस्थिर शिनजियांग प्रांत के उईगर आतंकवादी समूह, ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (East Turkestan Islamic Movement - ETIM) अफगान सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन (Zhao Lijian) ने मीडिया ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की कि बरादर (Abdul Ghani Baradar) की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजिंग के नज़दीक बंदरगाह शहर तिआंजिन (Tianjin) में वांग से मुलाकात की है.
मंत्रालय ने वांग की बरादर और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है.
इस मुलाकात के कुछ दिन पहले, 25 जुलाई को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चेंगदू शहर में वांग से मुलाकात की थी और दोनों देशों ने ऐलान किया था कि अफगानिस्तान में आतंकवादी बलों को खदेड़ने के लिए पाकिस्तान और चीन की संयुक्त कार्रवाई शुरू करने की योजना है.
झाओ ने वांग और बरादर की मुलाकात के बाद जारी प्रेस रिलीज पढ़ते हुए बताया कि बुधवार की वार्ता के दौरान, वांग ने उम्मीद जताई है कि तालिबान अपने और ETIM के बीच रेखा खींच सकता है.
संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ETIM के सैकड़ों लड़ाके अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत में जमा हो गए हैं, जो चीन के अस्थिर शिनजियांग प्रांत की सीमा से सटा है.वांग ने कहा कि ETIM एक सूचीबद्ध आतंकवादी संगठन है जो क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि तालिबान अपने और ETIM के बीच एक स्पष्ट रेखा खींच सकता है. इससे आतंकवाद के खात्मे के लिए अनुकूल स्थिति पैदा होगी. बरादर ने कहा, 'चीन एक भरोसेमंद दोस्त है.'