काबुल : अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को अफगानिस्तान के युद्धग्रस्त प्रांत हेलमंद और कंधार के युद्ध में मारे गए 70 तालिबान कमांडरों की एक सूची जारी की, जो एक महीने से अधिक समय में वहां लगातार हुए हमलों में शामिल थे.
पत्रकारों को सूची पेश करते हुए, आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया कि हेलमंद प्रांत में 152 पाकिस्तानी लड़ाके मारे गए हैं.
मंत्रालय के अनुसार मारे गए तालिबान के 20 कमांडर हेलमंद के विभिन्न हिस्सों से थे. वह 45-100 सदस्यों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे.
मंत्रालय द्वारा पेश दिए गए डेटा के मुताबिक हेलमंद में मौजूद तालिबान के आतंकियों रहमतुल्लाह, हबीबुल्लाह, मावलवी मूसा जान, कारी मोहम्मद, रुहुल्लाह, मुल्ला नेक मोहम्मद, अतीकुल्लाह, मुल्ला सरदार, मुल्ला अनरगुल, वली मोहम्मद, मुल्ला इदरीस, मुल्ला समद, शरीफुल्लाह, मुल्ला मोहम्मद ईसा और अमानुल्लाह मार गिराया गया है.
इसके अलावा सूची हेलमंद में तालिबानी लड़ाकों की मदद के लिए उरुजगन, कंधार और गजनी भेजे गए 10 कमांडरों का नाम भी शामिल है. इनमें मुल्ला मोहिबुल्लाह, मुल्ला शाह वली, मुल्ला इशाक, अब्दुल रहमान, मुल्ला पायंदा, मुल्ला बरीदीद, मुल्ला जुमा गुल, मुल्ला मुस्तफा, मुल्ला अमानुल्लाह, मुल्ला खैरखवाह, मुल्ला तोरियालाई और एजाज उल हक के नाम शामिल हैं.