काबुल : अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उत्तरी ताखर प्रांत के ख्वाजा घोर जिले में रविवार रात मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मी मारे गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जावद हाजरी के अनुसार दूसरे स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों के वहां पहुंचने पर तालिबान के लड़ाके भाग गए.
इससे पहले उत्तरी बाख प्रांत में रविवार सुबह तालिबान के हमले में सात लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान एक बच्चा गोलीबारी में घायल हो गया. इस घटना में तालिबान के पांच लड़ाके भी मारे गए.