दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बीते वर्षों में सीरिया के होम्स शहर में हुई ऐसी तबाही, देखें

बीते कई वर्षों से संघर्ष में जकड़ा सीरिया का होम्स शहर बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है. यहां लोग लौटकर आना तो चाहते हैं लेकिन बुनियादी सुविधाओं के न होने की वजह से आ नहीं पाते.

बीते वर्षों में सीरिया हुई ऐसी तबाही

By

Published : Apr 25, 2019, 3:25 PM IST

दमिश्क: कई वर्षों के संघर्ष ने सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. यहां की तबाही का असर आज भी लोगों को झंकझोर देता है. बिजली, पानी और धन की कमी के कारण इस शहर का पुनर्निर्माण लंबे समय से रुका हुआ है.

सीरिया के होम्स शहर में हुई ऐसी तबाही. (सौ. APTN)

सीरिया की लड़ाई ने होम्स शहर को एक मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया है. बता दें, इस शहर पर आईएस का तीन साल से कब्जा रहा था. जिसके बाद यह शहर मलबे में तब्दील हो चुका था.

2011 में सीरिया संकट के बाद से होम्स में 70 प्रतिशत इमारतें नष्ट हो गई थी. होम्स ने राष्ट्रीय सुलह के बाद अपने पुराने शहर और अन्य जिलों में पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया. गौरतलब है कि शहर में गंभीर नुकसान होने कारण इसके पुनर्निर्माण की प्रगति काफि धीमी रही है.

पढ़ें:मोरक्को ने श्रीलंका, भारत संग विस्फोटों पर खुफिया जानकारी साझा की

शहर में सुरक्षा की कमी होने की वजह से बहुत कम निवासी यहां अपने घरों को लौट कर आए हैं. इस संबंध में यहां के एक स्थानीय निवासी कमाल शटवी ने कहा कि यहां किछ परेशानियां हैं लेकिन वह अपने घर लौटकर काफी खुश हैं.

अहम बात है कि शटवी की तरह इस शहर के कई निवासी अपने घरों में लौटकर एक नया जीवन शुरू करने की उम्मीद करते है लेकिन शहर में बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं की कमी के कारण वापस चले जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details