दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भूकंप के एक साल बाद सुलावेसी का हवाई सर्वेक्षण - भूकंप

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पलि शहर में पिछले साल आए एक भूकंप और सुनामी भारी तबाही मचाई थी. इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 4400 लोग मारे गए थे. हादसे के एक साल बाद संयुक्त राष्ट्र ने एक हवाइ सर्वेक्षण कर सुलावेसी में हुए नुकसान का वीडियो साझा किया है.

भूकंप के एक साल बाद सुलावेसी में नुकसान का हवाई सर्वेक्षण

By

Published : Sep 26, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:35 AM IST

पलु, सुलावेसी: सुलावेसी के कई हिस्सों में वहां आए भूकंप के एक साल भी तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. भूकंप और सुनामी की वजह से हुए दलदल ने4,400 लोगों की जान ले ली थी. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किये गए हवाई सर्वेक्षण में एक साल पहले हुई तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.

कार्डिनेशन आफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OCHA) के हवाई फुटेज में जमींदोज इमारतों और घरों के साथ टैलीस समुद्र तट के पास एक मस्जिद को आंशिक रूप से समुद्र के पानी के भीतर दिखाया है.

सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इंडोनेशियाई रेड क्रॉस, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) ने अनुमान लगाया कि इस आपदा में लगभग 57,000 लोग बेघर हो गए हैं.

पढ़ें-भारत चाहता है कि वार्ता से पहले पाक 'कुछ ठोस कदम' उठाए : मोदी ने ट्रम्प से कहा

सुलावेसी में 28 सितंबर 2018 को भूकंप की वजह से एक बड़ी स्थानीय सुनामी आ गई, इस सुनामी ने तटीय क्षेत्रों को जैसे सुलावेसी के नक्शे से मिटा दिया, जबकि भूकंप के झटकों के कारण होने वाले द्रवीकरण ने सहर को कीचड़ की नदियों में बदल दिया.

इस आपदा ने 4,400 से अधिक लोगों की जान ले ली, जिससे यह 2018 में दुनिया की सबसे घातक भूकंपीय घटना बन गई.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details