पलु, सुलावेसी: सुलावेसी के कई हिस्सों में वहां आए भूकंप के एक साल भी तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. भूकंप और सुनामी की वजह से हुए दलदल ने4,400 लोगों की जान ले ली थी. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किये गए हवाई सर्वेक्षण में एक साल पहले हुई तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.
कार्डिनेशन आफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OCHA) के हवाई फुटेज में जमींदोज इमारतों और घरों के साथ टैलीस समुद्र तट के पास एक मस्जिद को आंशिक रूप से समुद्र के पानी के भीतर दिखाया है.
सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इंडोनेशियाई रेड क्रॉस, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) ने अनुमान लगाया कि इस आपदा में लगभग 57,000 लोग बेघर हो गए हैं.