कोलंबो :एक स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक फैक्टरी में काम करने वाले 90 से अधिक भारतीय कोविड संक्रमित पाए गए है. उन्होंने बताया कि उत्तरी कोलंबो के उपनगर वत्ताला स्थित फैक्टरी के 120 श्रमिकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पृथक-वास में रखा गया है जिनमें 90 से अधिक भारतीय हैं.
जन स्वास्थ्य निरीक्षण के केंद्रीय सचिव महेंद्र बालासूर्या ने कहा कि जांच के वास्ते रविवार को करीब 192 श्रमिकों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से अधिकतर भारतीय थे. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए 30 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बालासूर्या ने कहा कि वायरस के डेल्टा स्वरूप का पता लगाने के लिए संक्रमित कर्मचारियों के नमूने एकत्र किए गए हैं क्योंकि डेल्टा स्वरूप बेहद तेजी से फैलता है. कोलंबो के दो इलाकों में डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आ चुके हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक फैक्टरी को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. साथ ही जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए श्रमिकों को भी फैक्टरी परिसर में ही पृथक-वास में रखा गया है. इस बीच श्रीलंका ने सोमवार को लॉकडाउन की समाप्ति की घोषणा की और यात्रा प्रतिबंधों में भी ढील दी है.