कोलंबो :श्रीलंकाई सरकार ने देश में मवेशियों के वध पर रोक लगाने वाले प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी. हालांकि, सरकार ने उन लोगों के लिए बीफ आयात करने का फैसला किया है, जो इसका सेवन करते हैं.
श्रीलंका के कैबिनेट प्रवक्ता और जन मीडिया मंत्री के. रामबुकवेल्ले ने कहा कि कैबिनेट ने देश में मवेशियों के वध पर रोक लगाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय को कानूनी रूप देने के लिए प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
आठ सितंबर को, सत्तारूढ़ श्रीलंका पुडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) के संसदीय समूह ने देश में मवेशियों के वध पर रोक लगाने वाले प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.
कैबिनेट ने कहा कि वह देश में लागू पशु अधिनियम, मवेशी वध अध्यादेश तथा अन्य संबंधित कानूनों और नियमों में संशोधन करने के लिए तत्काल जरूरी उपाय करेगी.
अधिकारियों के मुताबिक, कैबिनेट ने बीफ आयात करने का फैसला किया है और इसे उन लोगों को रियायती कीमत पर उपलब्ध कराएगी जो इसका सेवन करते हैं.