दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय : पाक एनएसए

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने को आरोप लगाया कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामाबाद को बदनाम करने के लिए सक्रिय हैं.

पाक एनएसए
पाक एनएसए

By

Published : Aug 12, 2021, 3:52 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मुईद युसूफ ने बुधवार को आरोप लगाया कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामाबाद को बदनाम करने के लिए सक्रिय हैं.

सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूसुफ ने आरोप लगाया, 'अफगानिस्तान की नाकामियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिशें की जा रही हैं। जैसे-जैसे तालिबान के हमले तेज़ होते जा रहे है, उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'आपको बता दें कि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए अफगान और भारतीय अकाउंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है.'

उन्होंने इन दावों का खंडन किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन कर रहा है.

पढ़ेंं- अफगानिस्तान में बदलती स्थिति की निगरानी कर रहा पाकिस्तान : सूचना मंत्री

सूचना मंत्री चौधरी ने दावा किया कि जून 2019 से अगस्त 2021 तक के ट्विटर ट्रेंडों के विश्लेषण से पता चला है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष ट्रेंडों का नेतृत्व किया और भारत की मदद करने वाला स्थानीय संगठन पीटीएम (पश्तून तहफुज आंदोलन) और उसके कार्यकर्ता हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details