दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने हाल ही में कहा की स्वतंत्रता के लिए लड़ने और जीतने वाले नेता अक्सर उत्कृष्ट क्षमता वाले असाधारण व्यक्ति होते हैं. जवाहर लाल नेहरू ऐसे ही नेता हैं.

Singapore PM mentions Nehru in debate
ली सीन लूंग ने जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया

By

Published : Feb 17, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 12:59 PM IST

सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 'देश में लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए' विषय पर संसद में एक जोरदार बहस के दौरान भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया. मंगलवार को ली ने बहस के दौरान कहा, 'ज्यादातर देश उच्च आदर्शों और महान मूल्यों के आधार पर स्थापित होते हैं और अपनी यात्रा शुरू करते हैं. हालांकि, अक्सर संस्थापक नेताओं और अग्रणी पीढ़ी से इतर, दशकों और पीढ़ियों में धीरे-धीरे चीजें बदलती हैं.'

यह भी पढ़ें-सिंगापुर एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस दिखाएगा करतब

उन्होंने आगे कहा, 'स्वतंत्रता के लिए लड़ने और जीतने वाले नेता अक्सर जबरदस्त साहस, महान संस्कृति और उत्कृष्ट क्षमता वाले असाधारण व्यक्ति होते हैं. उन्होंने कई मुश्किलों को पार किया और जनता तथा राष्ट्रों के नेताओं के रूप में उभरे भी. डेविड बेन-गुरियन और जवाहर लाल नेहरू ऐसे ही नेता हैं.' बता दें की सीन लूंग ने साल 2020 में सिंगापुर के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 18, 2022, 12:59 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details