सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 'देश में लोकतंत्र को कैसे काम करना चाहिए' विषय पर संसद में एक जोरदार बहस के दौरान भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया. मंगलवार को ली ने बहस के दौरान कहा, 'ज्यादातर देश उच्च आदर्शों और महान मूल्यों के आधार पर स्थापित होते हैं और अपनी यात्रा शुरू करते हैं. हालांकि, अक्सर संस्थापक नेताओं और अग्रणी पीढ़ी से इतर, दशकों और पीढ़ियों में धीरे-धीरे चीजें बदलती हैं.'
यह भी पढ़ें-सिंगापुर एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस दिखाएगा करतब