दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सद्दाम हुसैन की तरह ही होगा ट्रंप का हाल : हसन रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि सद्दाम हुसैन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने ही उनके देश को युद्ध में ढकेला है और ट्रंप का अंजाम भी सद्दाम हुसैन की तरह ही होगा.

हसन रुहानी
हसन रुहानी

By

Published : Dec 25, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 5:58 PM IST

तेहरान :ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने डोनाल्ड ट्रंप को पागल बताते हुए कहा कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति का हाल भी इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह ही होगा.

हसन रूहानी ने कहा कि सद्दाम और ट्रंप दोनों ने ही हमारे देश को युद्ध में ढकेला है. हमने पागल (सद्दाम हुसैन) को फांसी पर लटकते देखा. यह एक ऐतिहासिक जीत थी. उस दिन लोगों ने जश्न मनाया था. उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप का हाल भी ऐसा ही होगा.

हसन रुहानी का बयान

रूहानी का यग बयान बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद आया है.

पढ़ें - तुर्की ने अगले 18 महीने के लिए लीबिया में सेना की तैनाती बढ़ाई

बता दें कि ईरानी अधिकारियों ने अपने खिलाफ ट्रंप द्वारा बनाए गए दबाव के साथ-साथ 2020 की शुरुआत में मारे गए ईरानी जनरल की हत्या को लेकर ट्रंप की कठोर आलोचना की है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details