दिल्ली

delhi

हांगकांग में नए साल पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

By

Published : Jan 1, 2020, 6:37 AM IST

हांगकांग में नव वर्ष के अवसर पर बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी विक्टोरिया हार्बर और लान क्वाइ फोंग समेत जगह-जगह एकत्र हुए. रैली निकाल रहे प्रदरशनकारियों पर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

हांगकांग : हांगकांग में आधी रात को नए साल के आगमन पर रैली निकाल रहे लोकतंत्र समर्थकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इन लोगों की एक जनवरी को विशाल रैली निकालने की योजना है.

बता दें कि पिछले छह महीने से हागंकांग अशांति की चपेट में है और यहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

मंगलवार को आधी रात को हजारों प्रदर्शनकारी विक्टोरिया हार्बर और लान क्वाइ फोंग समेत जगह-जगह एकत्र हुए. हार्बर फ्रंट पर प्रदर्शनकारी नारा लगाने लगे ‘ टेन, नाइन , लिबरेट हांगकांग, रिवोल्यूशन नाउ’.

पढ़ें- हांगकांग में शांति भंग हुई, फिर प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़प हुई

मोंग कोक में प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने बैरीकेड में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details