दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक-चीन को छोड़ पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्षों को दी नव वर्ष की बधाई - मालदीव के राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पड़ोसी देश नीति के तहत नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव देश को भारत की जनता की तरफ से नव वर्ष की शुभकामना दी. इस दौरान पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों से बात की. हालांकि एक और पड़ोसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उन्होंने फोन नहीं किया. इस दौरान उन्होंने 2019 में दोनों देशों के बीच हुए समझौते और रिश्तों पर प्रकाश डाला. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
पीएम मोदी

By

Published : Jan 1, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:00 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पड़ोसी नीति के तहत भारतीय सीमा से लगे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को नव वर्ष की शुभकामना दी है. इस दौरान उन्होंने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक और पीएम लोताय शेरिंग के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को फोन पर बातचीत की.हालांकि एक और पड़ोसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उन्होंने फोन नहीं किया.

पीएम मोदी ने भारत की जनता तरफ से पड़ोसी देशों के नेताओं, लोगों को शुभकामना दी. इस दौरान मोदी ने पहले पड़ोसी देश नीति के तहत भारत के सभी मित्रों और साझेदारों से सुरक्षा, शांति, समृद्धि और प्रगति की दृष्टि से भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

भूटान के राजा से बातचीत में पीएम ने 2019 की उपलब्धियां और दोनों देशों के बीच हुए समझौतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'हम भूटान के राजा के भारत दौरे का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें :Happy New Year 2020 : विदेशों में ऐसे मनाया जा रहा है जश्न

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गर्मजोशी के साथ पीएम की इच्छाओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 2020 में श्रीलंका और भारत के बीच में कई समझौते होंगे. दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को भी बढ़ाया जाएगा.

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से बातचीत की और उन्हें तथा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर के इस द्वीप के लोगों को 2020 की शुभकामनाएं दीं.

मालदीव में भारतीय दूतावास ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री ने उन्हें तथा मालदीव के लोगों को 2020 की शुभकामनाएं दीं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने कहा था कि करीबी दोस्त और समुद्री पड़ोसी के रूप में, मालदीव के विकास के लिए भारत उसके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को अवामी लीग के अध्यक्ष के रूप में अगले तीन वर्षों के लिए फिर से चुने जाने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने 2019 में भारत-बांग्लादेश के रिश्तों की प्रगति पर बात की.

पढ़ें :2019 की सुर्खियां : अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ा भारत का गौरव

इसके बाद मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष से बात की और बीते वर्ष दोनों देशों के रिश्तों में हुए सुधार और कई परियोजनाओं को पूरा होने पर संतोष प्रकट किया है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details